मऊ: नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी की परीक्षा-2019 द्वितीय में भारत में 42वीं रैंक लाकर 17 वर्षीय यशमीत ने परिवार के साथ-साथ मऊ सहित पूर्वांचल का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से मऊ जनपद के ग्राम सिकरियां, मेउड़ी थाना हलधरपुर निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय के बेटे यशमीत ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। यशमीत की मां आभा पांडेय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। एनडीए की परीक्षा में पूरे देश में लगभग 7 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से 7125 बच्चे रिटेन परीक्षा पास कर पाए थे। इसमें से 662 बच्चों का सेलेक्शन एनडीए के लिए हुआ। यशमीत पाण्डेय ने अपने प्रथम प्रयास में पूरे देश में 42वीं रैंक प्राप्त किया है। यशमीत हाई स्कूल की परीक्षा सनबीम एकेडमी वाराणसी से की है। वर्तमान में इंटरमीडिएट की परीक्षा नवोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली से पास किया है। यशमीत के बड़े पिता सेवा निर्मित डीआईजी जेल उत्तर प्रदेश सरकार जेबी पांडेय हैं। वहीं उनके एक और बड़े पापा सुरेंद्रनाथ पांडेय रिटायर्ड सूबेदार मेजर आर्मी । यशमीत ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों, मित्रों के साथ साथ लक्ष्य एकेडमी को दिया। वह अपना आदर्श कारगिल सेना में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को मानते हैं। उनका सपना चीफ ऑफ नेवी बनना है। इस सफलता पर अधिवक्ता फतेह बहादुर सिंह, रितेश श्रीवास्तव, डॉ. बी एन पांडेय, अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह, एडवोकेट अखिलेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरिकांत सिंह, अशोक सिंह, विपिन सिंह, अरुण सिंह, आनंद सिंह, संजय त्रिपाठी, आनंद उपाध्याय, आलोक मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, मनीष गुप्ता ने यशमीत सहित परिजनों को बधाई दी है।