आजमगढ़ : चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में शनिवार की देर रात में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला की हालत बिगड़ने पर इलाहाबाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। 67 वर्षीया महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
नोडल अधिकारी द्वितीय डॉ. नियाज हसन ने बताया कि बिलरियागंज क्षेत्र के 67 वर्षीया कोरोना संक्रमित वृद्धा को सात सितंबर को भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात एक बजे उसकी मौत हो गई । इसके अलावा छह सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे बलिया जनपद की निवासिनी 58 वर्षीया कोरोना संक्रमित महिला को भी राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इसके बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में उसे शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे इलाहाबाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।