वैश्विक महामारी कोविड-19 पर झूठ बोलने को लेकर अमेरिका में चीन के खिलाफ आवाज तेज हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने दावा किया कि चीन की साम्यवादी सरकार कोरोना वायरस महामारी के बारे में झूठ बोलने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने की आवश्यकता है।
हेली ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर कराने का अभियान शुरू किया है जिसमें अमेरिकी संसद से इस मामले पर प्रतिक्रिया देने की अपील की गई है। इस याचिका पर शुक्रवार रात तक करीब 40000 से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके थे। भारतीय मूल की नेता ने इस पर 100000 हस्ताक्षर प्राप्त करने के लक्ष्य से अभियान शुरू किया है।
हेली ने इस याचिका में सांसदो से इस बात की जांच कराने की अपील की है कि क्या चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप पर पर्दा डालने की कोशिश की है।