1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार ने किया नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, प्रदेश में कई अफसरों के ट्रांसफर की तैयार

यूपी सरकार ने किया नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, प्रदेश में कई अफसरों के ट्रांसफर की तैयार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी सरकार ने किया नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, प्रदेश में कई अफसरों के ट्रांसफर की तैयार

लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार, 1 अक्टूबर की देर रात छह आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर दिया।

इतना ही नहीं, योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया है।

अवनीश कुमार अवस्थी का सूचना विभाग से तबादला कर दिया गया है। उनके पास गृह समेत अन्य विभाग बने रहेंगे।

संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग की भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है। प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।

इनके अलावा सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है।

पिछले दिनों पूर्वांचल निगम के एमडी के. बालाजी का तबादला मेरठ के डीएम पद पर किया गया था। इसके बाद से एमडी का पद खाली चल रहा था।

बसपा-सपा सरकार में सूचना विभाग संभालने वाले आईएएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी दी गई है।

अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग छीन लिया गया। माना जा रहा है कि यह बदलाव सरकार डैमेज कंट्रोल के साथ मीडिया में सरकार की छवि को बनाने के लिए किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...