रिपोर्ट: मोहम्मद शाद
योगी आदित्यनाथ आज नामांकन भरने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पुजा करेगें। और लोगो का कहना है, कि गोरखपुर और मंदिर में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में साफ है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यह बता रही है,कि लोग उनके प्रति किस तरह से खुश नजर आ रहे है। और एक परिवार दिल्ली से आया है,जो कि योगी को वह व्यक्तिगत तोर से नहीं जानते है।
उत्तर प्रदेश के (CM) योगी आदित्यनाथ आज चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने वाले हैं। और अलग-अलग इलाको से लोग गोरखनाथ मंदिर में पहुँच गए है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना प्यार और समर्थन देने के लिए मिर्जापुर से कुछ लोग मां विंध्यवासिनी का प्रसाद और चुनरी लेकर पहुँच चुके है। दिल्ली से भी एक परिवार आया है, जो कि योगी आदित्यनाथ को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता है। लेकिन वो परिवार योगी आदित्यनाथ के कार्य काल से खुश है। और यह परिवार (CM) योगी आदित्यनाथ के लिए 15 दिन तक रूककर डोर टू डोर परचार करेगा।
सीएम योगी के प्रति दिखा जनता का समर्पण
गोरखपुर और मंदिर में कोई अंतर नहीं है। लोगो का ऐसा कहना है,कि यहां से पूर्वांचल की मध्य की 100 सीटों को योगी आदित्यनाथ प्रभावित करते हैं। ऐसे में साफ है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यह बता रही है कि लोग उनके प्रति किस तरह से खुश है। और (CM) योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से लोग कितने खुश नजर आ रहे है।
नाम वापसी 16 फरवरी तक
प्रत्याशी नामांकन भरने के बाद आगर अपना नाम वापस लेना चाहता है। तो 16 फरवरी को ले सकता है। इसके अलावा प्रतीक चिह्न का वितरण भी 16 फरवरी को ही होगा।