नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दल जहां एक तरफ विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी देश के अलग-अलग राज्यों में जागरूकता अभियान रौली निकाल कर लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक कर रही है। यूपी के मैनपुरी में डीप्टी सीएम ने विपक्ष पर सीएए को लेकर हमला बोला है।
शनिवार को उत्तर प्रद्रेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मैनपुरी में सरकारी बैंक परिसर में एक जनसभा करने से पहले सपा और कांग्रेस का बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि, सभी को नागरिकता संशोधन कानून समझ में आ रहा है। लेकिन न समझने का नाटक किया जा रहा है। विपक्षी दलों में मुस्लिम वोटों को हासिल करने की होड़ लगी हुई है।
बताते चलें कि, मैनपुरी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद डिप्टी सीएम नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शांति मार्च निकालेंगे। इसके बाद जिला सरकारी बैंक परिसर में जनसभा करेंगे। मैनपुरी में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।