UK NEWS: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक बैठक में शामिल हुए । इस दौरान सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो क्रांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली बैठक के दौरान ली।
दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी को वरूणावत भूस्खलन क्षेत्र के तकनीकी अध्ययन के लिए आई.आई.टी रूड़की एवं टी.एच.डी.सी. से सहयोग के निर्देश देते हुए कहा कि इस आपदा से हुए नुकसान के संबंध में पूर्व में हुए अध्ययनों का भी संज्ञान लिया जाए ताकि लैंडस्लाइड के जोन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकें।
इस दौरान उन्होंने जानकीचट्टी के आसपास के क्षेत्रों के उपचार और पुननिर्माण के कार्यों में भी तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान को ठीक करने के लिए सभी जिलाधिकारियों से भूस्खलन क्षेत्रों की सूची तैयार करने को कहा ।
इसके साथ ही बरसात समाप्त होते ही सड़क मरम्मत करने व अन्य पुर्ननिर्माण योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया को जल्द ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग के मरम्मत के साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रोंके साथ-साथ रेनफाल की स्थिति की भी तकनीकी संस्थानों से मरम्मत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विसाक के कार्यो को ठीक तरह से किया जाए। आपदा के कारण कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से प्रभावित न हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि सितारंगज, टनकपुर, बनबसा तथा तराई भाबर के क्षेत्रों में कई दशकों के बाद जलजमाव की स्थिति हुई है जिससे कि बाढ़ की स्थिति पैदा होने की स्थिति बन सकती है इसके लिए भी अध्ययन करने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने जल निकासी प्रणाली तथा ड्रेनेज सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से इसके साथ ही वृक्षारोपण की रिपोर्ट तैयार करने को कहा और अमृत सरोवरों की स्थिति की भी जानकारी देने के लिए कहा।
विकास के कार्य तेजी से होते हुए नजर आए तथा सभी कार्यों को एक नई दिशा मिल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर में भी भारी वर्ष की संभावना है उस, पर ध्यान देते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क करते हुए बारिश के बाद होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए।
आपदा प्रबंधन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, राहत, पुनर्वास तथा पुर्ननिर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान हुए पुननिर्माण में लगने वाली धनराशि को सम्पत्तियों, आवासीय भवनों, मूलभूत सेवाओं के माध्यम से सुचारु रुप से चलाने के लिए बड़ी योजनाओं को पुननिर्मित करने की आवश्यकता है।