सहसवान (बदायूं): सहसवान के बाद भवानीपुर खल्ली गांव की मस्जिद में मिले तब्लीगी के कोरोना पॉजिटिव आने पर हंगामा मच गया। तब्लीगियों से जुड़ी जानकारी छिपाने पर भवानीपुर खल्ली और भवानीपुर खैरू के प्रधानों के अधिकार सीज कर दिए गए हैं।
बतादें कि, खल्ली के प्रधान के पति और पूर्व प्रधान को हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ एनएसए लगाने की भी तैयारी की जा रही है। शुक्रवार की देर रात भवानीपुर खल्ली की मस्जिद में मिले आंध्र प्रदेश प्रांत के चित्तूर के 10 तब्लीगियों में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, डीपीआरओ डॉ. सरनजीत कौर दोपहर करीब एक बजे संबंधित गांव में पहुंचे। पड़ताल कराई गई तो पता चला कि एक मार्च को तब्लीगी जमात से जुड़े पांच महिलाएं और पांच पुरुष पहुंचे थे। दो दिन रुकने के बाद वह लोग सहसवान की तहसील वाली मस्जिद में गए जहां से 14 मार्च को फिर से भवानीपुर पहुंच गए। इसी बीच देश में कोरोना वायरस को लेकर सख्ती शुरू हुई तो दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में हुए कार्यक्रम का मामला सुर्खियों में आया तो तब्लीगियों के बारे में हर जगह से रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन प्रधान और पूर्व प्रधान ने जानकारी छिपा ली। तब्लीगियों की सूचना छिपाने पर भवानीपुर खल्ली की प्रधान नसरीन और भवानीपुर खैरू की प्रधान गुलनाज बेगम के अधिकार सीज कर दिए गए हैं।