1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Redmi के दो नए 5G स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, 6000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

Redmi के दो नए 5G स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, 6000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Redmi के दो नए 5G स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, 6000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की तरफ से जल्द दो नए 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जाएगी। यह दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 9 सीरीज के स्मार्टफोन होंगे। इस सीरीज के नए स्मार्टफोन को TENAA पर स्पॉट किया गया है। TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Note 9 सीरीज के नए स्मार्टफोन में 6,000mAh का बैटरी सपोर्ट मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi note 9 सीरीज के स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का लेंस दिया गया है।

फोन में 2.0GHz CPU का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में आएगा। फोन में डिस्पले के तौर पर 6.53 इंच LCD का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi note 9 सीरीज के नए स्मार्टफोन को ब्राइट ब्लू लाइट कलर ऑप्शन में स्पॉट किया गया है। हालांकि लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और पर्पल, रेड, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।

Redmi Note 9 सीरीज में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। एक अन्य लीक रिपोर्ट की मानें, तो Redmi का नया 5G स्मार्टफोन Redmi 10 या फिर Redmi Note 10 के नाम से भी पेश किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...