1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने के लिए हो रहा राजद्रोह कानून का इस्तेमालःजस्टिस लोकुर

अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने के लिए हो रहा राजद्रोह कानून का इस्तेमालःजस्टिस लोकुर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने के लिए हो रहा राजद्रोह कानून का इस्तेमालःजस्टिस लोकुर

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमबी लोकुर ने कहा, सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने के लिए देशद्रोह कानून का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज पर अंकुश लगाने का एक और तरीका है, फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने से रोकना।

जस्टिस लोकुर ने कई पत्रकारों का उदाहरण दिया, जिन पर कोरोना वायरस के मामलों और वेंटिलेटर की कमी के मुद्दे उठाने पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया गया है। जस्टिस लोकुर ने सोमवार को ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड ज्यूडिशरी’ पर आयोजित वेबिनार में कहा, सरकार देशद्रोह के कानून को मजबूत हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि अचानक बहुत से लोगों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज किए गए। एक आम नागरिक कुछ भी कहने की कोशिश करता है, उस पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया जाता है। इस साल 70 केस दर्ज हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...