1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम मंदिर चंदा अभियान का आखिरी दिन आज, ये है लास्ट चांस, आज ही करें योगदान

राम मंदिर चंदा अभियान का आखिरी दिन आज, ये है लास्ट चांस, आज ही करें योगदान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राम मंदिर चंदा अभियान का आखिरी दिन आज, ये है लास्ट चांस, आज ही करें योगदान

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर बनने की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। इसी को लेकर 16 जनवरी से चंदा अभियान की शुरआत हुई थी, और आज उसी अभियान का आखिरी दिन है।

दरअसल, अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को लेकर चल रहे निधि समपर्ण अभियान आज यानी 27 फ़रवरी को अंत होगा। इसी पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वे जांच करें कि परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कारोबारी सहयोगी इस पवित्र कार्य से वंचित तो नहीं रहा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सभी मदद करने वाले हाथ,सहायक कर्मचारी,या वे लोग जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं (यथा ड्राइवर, प्रेसमैन, सफाई कर्मी, नाई, मोची आदि), को भी भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य-दिव्य मंदिर से जुड़ने का यह अनुपम व पवित्र अवसर मिला या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि,”44 दिनों तक चले विश्व के सबसे बड़े अभियान-श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ गत मकर संक्रांति अर्थात 15 जनवरी, 2021 को हुआ था। देश की आधी आबादी को कवर करते हुए 5 लाख गांवों,कस्बों और शहरों में लाखों टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश इस पुण्य कार्य से वंचित रह गए हैं वे सभी हमारे स्थानीय अभियान दल/उनके क्षेत्र के अभियान कार्यालय, विहिप कार्यालय/पदाधिकारियों या अन्य रामभक्तों से संपर्क कर सकते हैं ताकि वे अपना योगदान देकर रसीद/कूपन प्राप्त करे सकें। अभियान का समापन तय समय अर्थात संत रविदास जयंती यानी 27 फरवरी शनिवार को हो रहा है। लोग वेबसाइट www.vhp.org या @VHPDigital नामक ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर भी संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें, चंदा इक्कठा करने के लिए ऐप भी बनाया गया था, जिसके तहत धन राशि श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के SBI/PNB/BOB खातों में इक्कठी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...