1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, चांदी की चमक भी हल्की होती दिखी। दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 1,492 रुपये टूटकर 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वही चांदी की कीमतों में भी कमी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। एजेंसी ने बताया कि दिल्ली में चांदी की कीमत गुरुवार को 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र में सर्राफा बाजार बंद होने के समय चांदी का भाव 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...