रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड(Uttarakhand) से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड(Bollywood) के बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार(Superstar Akshay Kumar) ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अक्षय का स्वागत करने के लिए सीएम धामी ने उन्हें पहाड़ी टोपी पहनाई और पुष्प गुच्छ दिए।
उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर, अक्षय कुमार
उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार का सीएम धामी ने स्वागत किया। उसके बाद सीएम धामी ने एक बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।
यह भी पढ़ें: Corona Safety को देखते हुए, उत्तराखंड में आज से स्कूल और कॉलेज खोले गए…
अक्षय मसूरी में कर रहे शूटिंग
वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटेंग कर रहे है। इसके लिए अक्षय कुमार कई दिन से मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंचीं हैं।
कई दिनों से मसूरी में अक्षय
बॉलीव़ुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए कई दिनों से पहाड़ों पर है। आपको बता दें कि उन्होंने मसूरी के बारलोगंज सहित कई अन्य लोकेशन में शूटिंग की।
लोगो ने की भीड़ जमा
वहीं, आपको बता दें मसूरी में अक्षय कुमार की शूटिंग की खबर सुन सभी फैंस बेहद खुश हुए और उनसे मिलने के लिए लोकेशन पर भीड़ भी लगाई। लेकिन अक्षय कुमार से नहीं मिल पाने के चलते फैंस निराश हुए।