1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Galaxy S6, Galaxy S6 Edge समेत Samsung के तीन और फ़ोनों को मिला 5 साल बाद अपडेट

Galaxy S6, Galaxy S6 Edge समेत Samsung के तीन और फ़ोनों को मिला 5 साल बाद अपडेट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Galaxy S6, Galaxy S6 Edge समेत Samsung के तीन और फ़ोनों को मिला 5 साल बाद अपडेट

स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज को दो या तीन बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट्स देती हैं।

इसके अलावा ज्यादातर कंपनियों की ओर से कम से कम तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स भी यूजर्स को दिए जाते हैं।

हालांकि, तीन साल से पुराने फोन को शायद ही कोई नया अपडेट मिले लेकिन साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने सबको चौंका दिया है।

सैमसंग ने 5 साल पुराने अपने चार स्मार्टफोन्स के लिए नए अपडेट्स रोलआउट किए हैं।

सैमसंग की ओर से जिन पुराने स्मार्टफोन्स को अब अपडेट दिया जा रहा है, उनमें Galaxy S6, Galaxy S6 Edge, Galaxy S6 Edge+ और Galaxy Note 5 शामिल हैं।

इन चारों स्मार्टफोन्स को कंपनी की ओर से 2015 में लॉन्च किया गया था।

इन सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए ऑफिशल सपॉर्ट तो रिलीज के तीन साल बाद 2018 में ही खत्म हो गया था।

लेकिन इसके बाद भी इन्हें जनवरी 2019 का सिक्यॉरिटी पैच मिल रहा है।

कोई नया फीचर नहीं:-
UAE में ढेरों यूजर्स को Galaxy S6 सीरीज के डिवाइसेज पर नया अपडेट मिला है।

साथ ही Galaxy Note 5 को भी सिक्यॉरिटी अपडेट दिया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि नए अपडेट के बाद ना तो सिक्यॉरिटी पैच लेवल बढ़ रहा है और ना ही कोई नए फीचर्स इन डिवाइसेज में शामिल किए गए हैं।

Samsung Mobile के मुताबिक, नए अपडेट में सिक्यॉरिटी से जुड़ा कोई स्टेबलाइजेशन कोड जरूर शामिल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...