1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में योगी सरकार की इस रणनीति से काबू में आया कोरोना संक्रमण, दर 1 प्रतिशत से भी कम हुई

UP में योगी सरकार की इस रणनीति से काबू में आया कोरोना संक्रमण, दर 1 प्रतिशत से भी कम हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
UP में योगी सरकार की इस रणनीति से काबू में आया कोरोना संक्रमण, दर 1 प्रतिशत से भी कम हुई

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: कोरोना के दूसरे लहर के कहर में कई लोगो की जान चली गई है। संक्रमण का दूसरा लहर उत्तर प्रदेश को भी अपनी जद में ले लिया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि यूपी में महामारी की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। महामारी पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई थी। इस नीति का ही परिणाम है कि सूबे में कोरोना को तेजी से काबू करने में मदद मिली है।

बुधवार को जो आंकड़े जारी ऑकड़े के मुताबिक 3.47 लाख टेस्ट हुए थे और 3371 केस आए थे, यानि संक्रमण की दर 0.97 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के अब 58000 से भी कम एक्टिव केस बचे हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है। रिकवरी 95.4% हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है। पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19900 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 58270 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 34508 मरीज घर में अलग रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तीन लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कोविड-19 टीके की एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं।

उन्होने आगे बताया कि अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और  33,93,753 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज़ दी जा चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...