भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। विराट कोहली को दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में गिना जाता है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं रहने देना चाहते हैं।
शनिवार को विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की। विराट कोहली ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते वक्त लिखा कि बहुत तैयारी की जरूरत है।
Fuel Up ⛽ pic.twitter.com/5cNb1G8gd5
— Virat Kohli (@imVkohli) November 21, 2020
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में जाना जाता है। लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली ने अपने फिटनेस मंत्र को फैंस के साथ भी शेयर किया था।
विराट ने बताया था कि 2012 में खराब फॉर्म का सामना करने के बाद उन्हें अच्छी फिटनेस की अहमियत समझ आई थी।