1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के बढते खतरे के बीच ये खेल अभी भी खेले जा रहे हैं

कोरोना वायरस के बढते खतरे के बीच ये खेल अभी भी खेले जा रहे हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के बढते खतरे के बीच ये खेल अभी भी खेले जा रहे हैं

लगातार दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के असर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बॉलीवुड से लेकर खेल तक कोरोना का साया मंडरा रहा है। लगातार खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। बता दे, इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन को लेकर बहस जारी है।

सबको लगने लगा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ओलंपिक गेम्स को टाल दिया जाए या रद्द् कर दिया जाए, लेकिन गुरुवार को युनान में टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को मशाल सौंपी गई। हालांकि यह इवेंट बिना दर्शकों के हुआ।

बताते चले जहां एक तरफ कोरोना के बढते असर को देखते लगातार सब खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है तो वहीं तुर्की सुपर लीग मैच अब भी खेले जा रहे हैं, लेकिन स्टेडियम दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है।

तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी रग्बी लीग जिसे नेशनल रग्बी लीग कहा जाता है। यह 13-खिलाड़ियों के रग्बी कोड के साथ, देश के पूर्वी राज्यों में सबसे लोकप्रिय है। यह भी बिना दर्शकों और बंद स्टेडियम में खेली जा रही।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...