1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात बेहद खराब, पांच सूत्री सहमति से भी नहीं निकला सीमा विवाद का हल

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात बेहद खराब, पांच सूत्री सहमति से भी नहीं निकला सीमा विवाद का हल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात बेहद खराब, पांच सूत्री सहमति से भी नहीं निकला सीमा विवाद का हल

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्को में हुई बैठक के दौरान पांच सूत्री सहमति के बाद भी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर हुई बातचीत से भी सीमा विवाद का समाधान बेनतीजा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, भारत और चीन की सेनाएं एलएसी पर आमने-सामने की स्थिति में हैं। भारतीय सेना चीन की हर हरकत पर अपनी नजर रखे हुए है। जब तक जमीनी स्तर पर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलता, तब तक सेना सीमाओं पर सुरक्षा में कोई ढील नहीं देना चाहती।

दरअसल, दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई कोर कमांडर स्तर की बातचीत से भी सीमा विवाद का कोई सटीक हल नहीं निकल पा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यह बातचीत जारी रहेगी।

वहीं पांच सूत्री सहमति के तहत तेजी से सेनाओं को पीछे हटाना, सेनाओं के बीच निश्चित दूरी बनाए रखना, बातचीत जारी रखना और सीमा प्रबंधन के बारे में सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन करना था। लेकिन बावजूद इसके सीमा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता दिख रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...