1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. इंग्लैंड में शुरू होगी दर्शकों की वापसी

इंग्लैंड में शुरू होगी दर्शकों की वापसी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इंग्लैंड में शुरू होगी दर्शकों की वापसी

इंग्लैंड के मैदानों पर जल्द ही दर्शक दोबारा से दिखाई देंगे।

पूरा यूरोप कोविड 19 की दूसरी लहर से जूझ रहा लेकिन इंग्लैंड ने खेलों की पूरी तरह से वापसी में एक और कदम बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड के मैदानों पर जल्द ही सीमित संख्या में दर्शकों को मैच का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

इंग्लैंड में अभी चार सप्ताह का लॉकडाउन जारी है और इसकी समाप्ति 2 दिसम्बर को हो रही है। इसके बाद इंग्लैंड में आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए अधिकतम 4000 दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति मिल सकती है।

सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए नए कदम उठाते हुए लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कम रिस्क वाले इलाकों में अधिकतम 4000 दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति होगी जबकि दूसरे दर्जे के खतरे वाले इलाकों में दो हजार लोग स्टेडियमों में जा सकेंगे। जहां सबसे अधिक खतरा है वहां खेल बिना दर्शकों के ही होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...