लगातार दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के असर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बॉलीवुड से लेकर खेल तक कोरोना का साया मंडरा रहा है। लगातार खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है, बता दे, कोरोना के बढते खतरे के चलते आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।
इसी बीच खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, आईपीएल 2020 के आयोजन पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। पहले इसका आगाज 29 मार्च से होना था।
आगे खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि, क्रिकेट के मसलों पर फैसला बीसीसीआई को लेना होता है। इस बीमारी का असर सीधे तौर पर देश के नागिरकों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से नई एडवाइजरी जारी करेगी।