1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. महानायक अमिताभ ने पिता हरिवंश राय बच्चन की 113वीं सालगिरह पर शेयर की कविता, पढ़ें

महानायक अमिताभ ने पिता हरिवंश राय बच्चन की 113वीं सालगिरह पर शेयर की कविता, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महानायक अमिताभ ने पिता हरिवंश राय बच्चन की 113वीं सालगिरह पर शेयर की कविता, पढ़ें

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

अब अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन 113वीं सालगिरह के मौके पर उनकी कविता शेयर की है। बिग बी के अलावा अभिषेक बच्चन ने अपने दादा की सालगिरह पर खास पोस्ट से उन्हें याद किया है।

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का फोटो फ्रेम शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 27 नवंबर, 2020 पूज्य बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी की 113वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि शत-शत नमन!!

‘मैं कलम और बंदूक चलता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं।’ ‘मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता, शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा! बच्चन’

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दादा हरिवंश राय बच्चन की तस्वीर शेयर की है। अभिषेक बच्चन ने इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो दादाजी। आज मेरे दादा का 113वां जन्मदिन है।

मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं आपकी विरासत को सम्मान करने और जीने के लायक बन सकूं। आपकी बहुत याद आती है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...