{ लखनऊ से तबरेज़ की रिपोर्ट }
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की तबलीगी जमात के कारण कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढी़ है।
तबलीगी जमात के कुछ पॉजिटिव मरीजों ने चिकित्सकों के साथ किया दुर्व्यवहार, सरकार का भरपूर प्रयास है की कोई भूखा ना रहे।
कोरोना के केस बढ़ने में सबसे महत्वपूर्ण कारण दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोग है। जमात के कारण संक्रमण से आज देश एवं प्रदेशवासी संकट के दौर से गुजर रहे।
उत्तर प्रदेश में अब तक के कुल कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों में मरकज के लोगों की सबसे अधिक संख्या, विभिन्न जनपदों में जमात के लोगों के उद्दंड कार्यों की भी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही।
जमाती हमारे कोरोना योद्धाओं पुलिस, डॉक्टर, नर्सेज के साथ गलत व्यवहार कर रहे, जनपदों में हॉटस्पॉट को चिन्हित करके एक-एक घर के हर सदस्य का परीक्षण किया जा रहा साथ ही हर घर को सैनिटाइज भी किया जा रहा।
प्रदेश सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। सरकार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देगी। जिला प्रशासन का सहयोग करें और प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें।