जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आखिरकार 16 अगस्त से मां बैष्णो देवी की यात्रा को शुरू करने की इजाजत दे दी है। आपको बता दे कि देश में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद मार्च में ही वैष्णो देवी की यात्रा बंद कर दी गई थी।
लेकिन सरकार ने अब यात्रा करने के लिए कुछ सख्त नियम बना दिए है। दरअसल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक दिन में 5000 लोगों को ही माता के दर्शन की इजाजत दी है।
सभी आंगतुकों के लिए आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना और उपयोग करना अनिवार्य होगा। साथ ही मूर्तियों और पवित्र ग्रंथों को हाथ लगाने की इजाजत नहीं होगी।
सिर्फ इतना ही नहीं 60 साल के अधिक उम्र के व्यक्ति, बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को धार्मिक स्थलों के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा श्रद्धालु मंदिर परिसर में किसी प्रकार का चढ़ावा नहीं चढ़ा सकेंगे और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को छूना भी वर्जित होगा।