मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को 5 बजे प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। शाम 5 बजे से होने वाली इस बैठक में मंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बता दें कि, सभी मंत्री अपने घर से कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया इस बैठक में केंद्र सरकार की तरह विधायक निधि और विधायकों के वेतन में कटौती से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना है। विधायकों के वेतन में 30 से 50 प्रतिशत के बीच कटौती व विधायक निधि सांसदों के सांसद निधि की तरह दो वर्ष के लिए स्थगित की जा सकती है।
आपको बताते चलें कि, कई मंत्रियों ने चालू वितीय वर्ष की पूरी निधि व कई ने पूरे महीने के वेतन के योगदान का एलान किया है।