RJD नेता तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से मुलाक़ात की है। आपको बता दे कि सुशांत के पटना स्थित घर पर तेजस्वी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मांग उठाई कि राजगीर में जो फिल्म सिटी बन रही है, वो सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो।
राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी इस दौरान उनके साथ ही मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि दिवंगत अभिनेता ने अपने छोटे से करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया।
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी की थी।
मुंबई पुलिस ने इस केस के सिलसिले में उनके करीबी दोस्तों से पूछताछ की है और पुलिस सुशांत के सुसाइड की वजह का पता लगाने में जुटी है।