1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. परिवारवाद को लेकर तंज कस ते हुए पीएम ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

परिवारवाद को लेकर तंज कस ते हुए पीएम ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्नाव से खबर है, यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया । पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 जिलों के 11 प्रत्याशियों के लिए यहां मंच से हुंकार भरी । पीएम ने प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सबका हाथ पकड़कर मंच से जनता का अभिवादन किया । पीएम ने मंच से 2 परिवारवादियों को लेकर मंच से तंज कसा।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
परिवारवाद को लेकर तंज कस ते हुए पीएम ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

रिपोर्ट:वरूण मिश्रा

उन्नाव से खबर है, यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया । पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 जिलों के 11 प्रत्याशियों के लिए यहां मंच से हुंकार भरी । पीएम ने प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सबका हाथ पकड़कर मंच से जनता का अभिवादन किया । पीएम ने मंच से 2 परिवारवादियों को लेकर मंच से तंज कसा।

 

उन्होंने कहा की पंजाब में गरीबों और दलितों को गालियां दी गईं लेकिन 2 परिवारवादियों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला । पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की घोर परिवारवादियों के लिए सरकार का मतलब ATM है, जितना मन हो उतना घर भर लो । वहीं पीएम मोदी ने मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया ।

पीएम ने कहा की 10 मार्च को नतीजे आएंगे तो आएंगे फिर योगी ही । वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद फिर से रुके हुए कामों को गति दी जाएगी । वहीं पीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा की जिन्होंने पिता को मंच से धक्का देकर उतार दिया था वो आज उनसे प्रचार करवा रहे हैं ।

उन्नाव में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । चुनाव के प्रचार में जुटे पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है- 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे. उन्होंने कहा कि आज यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में भाजपा को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. तब माफिया ही सरकार चलाते थे।

प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे – न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही. ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं. ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की रिपोर्ट में बाहर कुछ भी नहीं दिखता था भाइयों भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है, गरीब के समर्थक पर भरोसा करने वाली सरकार है इसलिए हमने तो गरीबों के बैंकों में खाते खुलवाए उनके लिए बैंकों के दरवाजे खोले, आज एक क्लिक सरकार सभी लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए के मदद कर सकती है, आधार, जनधन छोटे-छोटे किसानों के खाते में पैसे जमा करा दिए हैं, गरीब माताओं के खाते में सीधे पैसा जमा करा दिए । उन्होंने कहा की कंपनी का खेल खत्म हो गया इसलिए पेट में दर्द हो रहा है,  पीएम ने सवाल पूछते हुए कहा की क्या गरीब लोगों को डॉक्टर बनने का अधिकार है की नहीं । आज कौन गरीब नहीं चाहेगा की उनका बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने । आपका भी एक बेटा अफसर बने एक बेटी डॉक्टर बने मन करेगा कि नहीं करेगा। ऐसे में  उनको डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है तो पहले अंग्रेजी सीखना पड़ेगा । अब गरीब का बच्चा से का बच्चा गांव में रहने वाला व्यक्ति कहां से सीखे बताइए क्या आपको अंग्रेजी नही आती है ।

उत्तर प्रदेश के जो लोग हैं वह अपनी हिंदी में हिंदी भाषा में गांव की स्कूल में पढ़ा हुआ बच्चा भी डॉक्टर भी बन सकता है इंजीनियर बन सकता है उसको अंग्रेजी के बोझ से दबने की जरूरत नहीं है । पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की घोर परिवारवादियों के लिए सरकार का मतलब ATM है, जितना मन हो उतना घर भर लो । वहीं पीएम मोदी ने मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया । पीएम ने कहा की 10 मार्च को नतीजे आएंगे तो आएंगे फिर योगी ही । वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद फिर से रुके हुए कामों को गति दी जाएगी ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...