एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान को बेहद इमोशनल मेसेज के साथ एक कार्ड भेजा है। यह कार्ड किसी और ने नहीं बल्की तैमूर के बेस्ट फ्रेंड, रणवीर ने भेजा है।
दरअसल, कोरोना वायरस के दौर में जहां सब आइसोलेशन में जी रहे है, एक- दूसरे से मिल नहीं पा रहे है, वहीं तैमूर और रणवीर की दोस्ती और गहरी हो रही हैं। बता दें कि, रणवीर ने तैमूर को एक कार्ड भेजा है, जिसमें रणवीर ने बेहद प्यारा मेसेज लिखा है।
करीना कपूर ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए तैमूर और रणवीर की दोस्ती के बारे में कुछ ऐसा बताया है कि आप भी कायल हो जाएंगे। करीना ने रणवीर के हाथ से बने हुए कार्ड और मेसेज की तस्वीरें शेयर की हैं। करीना ने दो तस्वीरें शेयर की है, एक जहां कार्ड का कवर है जिसमें ढेर सारे स्टिकर्स है, वहीं दूसरी तरफ कार्ड के अंदर लिखा है, डियर टिम, लव रणवीर। इस कार्ड की सबसे अनोखी बात रणवीर की हैंड रिइटिंग हैं।
करीना कपूर ने कार्ड शेयर करते हुए लिखा है, प्यार का सबसे शुद्ध रूप, जब आपको आपका बेस्ट फ्रेंड हाथ से बनाकर कार्ड देता है। मुश्किल के समय में ये दो बच्चे हमें याद दिला रहे हैं कि सबसे जरूरी प्यार होता है। बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर टिम और रणवीर।