India-Australia : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नौसेना बेस का दौरा किया और द्विपक्षीय बैठक में रक्षा, तकनीक और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। उन्होंने भारत के रक्षा उत्पादन और निर्यात में वृद्धि, विदेशी निवेश नीति सुधार और उन्नत तकनीकी साझेदारी पर जोर दिया। दोनों देशों ने द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
