भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से तीसरे टेस्ट खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। जो टीम जीतेगी वही सीरीज में बढ़त बना लेगी। भारतीय तेज गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से वनडे में डेब्यू करने वाले टी-नटराजन को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि – ” उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी। उनका बाद में स्कैन किया गया था। बाकी के दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। ”
NEWS: T Natarajan to replace Umesh Yadav in India’s Test squad. #TeamIndia #AUSvIND
Details 👉 https://t.co/JeZLOQaER3 pic.twitter.com/G9oXK5MQUE
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
आपको बता दें कि उमेश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान पिंडली में दर्द उठा था और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे।
सीरीज में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से हराया था तो वही भारत ने वापसी करते हुए मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया था।