दिल्ली की एक अदालत ने आज जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को जमानत दे दी है। आपको बता दे, श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ इनको गिरफ्तार किया गया था।
मामले में सबसे कमजोर बात यह रही कि 90 दिनों में बाद भी पुलिस कोर्ट में चार्ज शीट पेश नहीं कर पायी है।
जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप इन पर लगाया गया था लेकिन कोई आरोप साबित नहीं होने केकारण कानून के मुताबिक उन्हें जमानत मिल गयी है।
डीएसपी दविंदर सिंह के ऊपर संसद हमले के जिम्मेदार अफ़ज़ल गुरु के साथ मिलकर साजिश करने के भी आरोप लगे थे।