फिल्म इंडिस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बहुत पहले ही अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की है।
दरअसल, पिछले साल सुष्मिता ने रोहमन शॉल के साथ अपने प्यार का इजहार किया था जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड ने भी उनकी फोटो शेयर अपने लव का खुलासा किया था। आज रोहमन शॉल का जन्मदिन है और इस मौके पर सुष्मिता सेन ने एक बार फिर अपने उनके लिए खूबसूरत मैसेज लिखा है।
इंस्टाग्राम पर रोहमन के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने उन्हें बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, हैपी बर्थडे माय बाबुश। ईश्वर की कृपा रहे और तुम्हें वो सब मिले जो डिजर्व करते हो।
मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम मेरी लाइफ के रोहमांस हो और भगवान का दिया शानदार गिफ्ट हो। तुम्हें यह डरूर पता होना चाहिए कि ये तीनों एंजेल्स तुमसे कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी। स्वस्थ रहो और हमेशा खुश रहो। चीयर्स बर्थडेबॉय।”
बताते चलें कि, एक्ट्रेस ने अब तक कई मौके पर रोहमन के साथ अपने प्यार का इजहार किया है। इसके साथ ही दोनों ने अपने वर्कऑट की भी कई तस्वीरें शेयर की है।