सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई की चल रही जांच रोजाना एक नया मोड़ लेकर आ रही है. जिसके तहत कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है. और सीबीआई केस में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने देना चाहती. वहीं अब केस में रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है. और अब केस की बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच करेगा. सुशांत सिंह राजपूत केस में संदीप सिंह की भूमिका भी शक के घेरे में है. संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते आए हैं लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. उधर CBI की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. इसके अलावा सीबीआई किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है. जिससे माना जा रहा है कि रिया के साथ उनकी फैमिली पर भी सीबीआई का शिकंजा कभी भी कस सकता है. बता दें कि इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ही माना जा रहा है. और केस में रिया लगातार घिरती नजर आ रही हैं.