1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. NCB के इस कदम से अब जल्द सुलझेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी !

NCB के इस कदम से अब जल्द सुलझेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी !

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
NCB के इस कदम से अब जल्द सुलझेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी !

रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले के ड्रग्स एंगल में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं । इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सेलिब्रिटी मैनेजर राहीला फर्नीचरवाला और कारोबारी करण सजनानी को गिरफ्तार कर लिया है । गुरुवार को राहीला फर्नीचरवाला और कारोबारी करण सजनी को एनसीबी कार्यालय लाया गया था । जिसके बाद उन्हें यिक हिरासत में रखा गया है । मामले को लेकर इससे पहले एनसीबी ने पुष्टि की थी कि इन दोनों आरोपियों की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संलिप्तता हो सकती है।

बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने गुरुवार को जगपात सिंह आनंद को गिरफ्तार किया था । जगपात सिंह करमजीत उर्फ केजे का बड़ा भाई है। जानकारी के मुताबिक, जगपात, केजे और अन्य के बीच कई ट्रांजैक्शन हुए हैं । एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, जगपात ड्रग के कारोबार में शामिल था । फिलहाल एनसीबी जगपात से पूछताछ कर रही है । साथ ही सच बाहर लाने की कोशिश कर रही है ।

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की उनके बांद्रा स्थिक फ्लैट पर कथित आत्महत्या की खबर आयी थी । हालांकि सुशांत के परिवारवालों ने दावा किया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या की गई है । जिसके बाद मामले की जांच करीब 8 महीने से जारी है । जिसमें एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक इस केस की गुत्थी नहीं सुलझी हैं । मामले की तफ्तीश तीन सरकारी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...