{ सुल्तानपुर से नितिन की रिपोर्ट }
जिले से अम्बेडकरनगर जाने वाली सड़क पर मोतीगंज बाजार में जानकारी के मुताबिक पहले बोलोरो और टवेरा में आमने सामने की टक्कर हो गई जिससे कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए, घटना सोमवार की रात तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है।
इस घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर घायलों को बचाने में जुटे थे, तभी अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही है वॉल्वो ने सड़क पर मौजूद लोगों को कुचल डाला जिसमें तकरीबन 15 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 4 को लखनऊ रेफर कर दिया गया और 8 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक घायलों की संख्या और ज्यादा है भले ही उन्हें मामूली रूप से छोटे भाई हो फिलहाल जिला अस्पताल पहुंचकर जिला अधिकारी और एसपी सुल्तानपुर में घायलों का हालचाल जाना। जिला अधिकारी ने प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
एसपी शिव हरी मीणा के मुताबिक बस चालक गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है, जिलाधिकारी ने घायलों को कृषक बीमा समेत अन्य मुआवजे की धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया है।