1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. स्टीव स्मिथ ने बीच मैदान में किया अनुचित व्यवहार, देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ ने बीच मैदान में किया अनुचित व्यवहार, देखें वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्टीव स्मिथ ने बीच मैदान में किया अनुचित व्यवहार, देखें वीडियो

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चीटिंग करते नजर आए।

दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत का क्रीज मार्क मिटाते हुए देखा गया। स्मिथ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। यह वाकया स्टम्प पर लगे कैमरा ने रिकॉर्ड किया।

इसी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा – ” सभी कुछ आजमा लिया, स्मिथ ने पंत का गार्ड भी मिटा दिया, पर कुछ काम न आया। खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना। मुझे अपनी भारतीय टीम के प्रयास पर गर्व है। सीना चौड़ा हो गया यार। ” इसके साथ सहवाग ने एक वीडियो भी पोस्ट की है जिसमें स्मिथ पंत का स्टंप गार्ड मिटाते दिख रहे हैं।

 

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ। सिडनी टेस्ट उतर चढ़ाव भरा रहा। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 338 रन बनाए इसके जवाब में भारत पहली पारी में 244 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मिली 94 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत को 407 रनों का लक्ष्य जीतने के लिए दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए और मैच ड्रा करा दिया। चोटिल अश्विन और विहारी अंत तक मैदान पर डेट रहे और मैच ड्रा कराया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...