{ संभल से सतीश सिंह की रिपोर्ट }
लॉकडाउन में जहाँ समूचा देश एकजुट होकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, तो वहीं समाज के दुश्मन अपने गौरखधंधो का खेल खेलने में मस्त है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ़्तार किया है।
यह पूरा मामला जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र की सरायतरीन का है, जहाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर पर छापामारी की, जिसमें अवैध देशी शराब की ढाई पेटी बरामद हुई।
पुलिस ने छापामारी के दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अवैध शराब और गिरफ्तार महिला को थाने ले आई, जहाँ उससे पूछताछ की गई, थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला के खिलाफ कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि अवैध शराब का गौरखधंधा करने वाली महिला एक सामाजिक संगठन से भी जुड़ी हुई है।