प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार सुबह भगवान जुगलकिशोर के दर्शन किए और पूजन कर आशीर्वाद लिया।
विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र से पन्ना में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद थे। बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट पर भाजपा का मुकाबला समाजवादी पार्टी से होना है। कांग्रेस ने ये सीट गठबंधन के तहत सपा को दी है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में खजुराहो लोकसभा सीट का चुनाव होना है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। इसके बाद आमसभा होगी, जिसके बाद रोड शो किया।