1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव, पढ़े

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव, पढ़े

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने इस बात की जानकारी साझा की है। फेडरेशन ने वेबसाइट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा है। 35 साल के जुवेंटस स्ट्राइकर बुधवार को यूईएफए नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे, महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं लेकिन अब वो सेल्फ क्वारंटीन में रह रहे हैं।

Image

पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ की ओर से कहा गया है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें रोनाल्डो जांच में पॉजिटिव पाए गए। रोनाल्डो के अलावा बाकी दूसरे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेगेटिव आए खिलाड़ी स्वीडन के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Image

रोनाल्डो रविवार को नेशन्स लीग में फ्रांस के खिलाफ गोल रहित ड्रा रहे मुकाबले और पिछले हफ्ते स्पेन के खिलाफ गोल रहित ड्रा रहे मैत्री मैच में भी खेले थे। सोमवार को यूवेंटस के फारवर्ड ने ट्विटर पर अपनी और पुर्तगाल टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ खाना खाने की फोटो शेयर की थी।

Image

खिलाड़ी खाने की टेबल पर एक दूसरे के काफी करीब थे और रोनाल्डो आगे से सबके साथ फोटो ले रहे थे। साथ ही उन्होंने ट्वीट के साथ पुर्तगाली में लिखा था, मैदान के अंदर और बाहर एकजुट।

बता दें कि रोनाल्डो को बुधवार को स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के नेशन्स लीग मैच से बाहर कर दिया गया है और अब वह पृथकवास में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...