1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल आज, जानें कब और कहां देखें मैच, पढ़ें

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल आज, जानें कब और कहां देखें मैच, पढ़ें

न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाया था। मौजुदा टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स ने अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में न्यूजीलैंड तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है। ये मैच 1:30 बजे शुरू होगा। वही बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने सुपर-12 के अपने पिछले तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। ऐसे में कीवी टीम के सामने पाकिस्तान के विजय रथ को रोकने की कड़ी चुनौती रहने वाली है।

न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाया था। मौजुदा टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स ने अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में न्यूजीलैंड तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है

शाहिद अफरीदी ने कहा कि जहां तक बैलेंस का सवाल है तो दोनों टीमें लगभग बराबर हैं और इस टूर्नामेंट में दोनों का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है, लेकिन जहां तक मेरा विचार है मैं इंग्लैंड को भारत से 60-65 फीसदी ज्यादा रखूंगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम का कांबिनेशन बहुत ही ज्यादा अच्छा है चाहे आप उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिर स्पिन अटैक को ही देखें। वहीं उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा मैच होगा और जो टीम कम गलतियां करेंगी साथ ही साथ टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देंगे जीत उसे ही मिलेगी।

पाकिस्तान ने 1992 और 1999 के वनडे विश्वकप तथा 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। पाकिस्तान 1992 के वनडे विश्वकप में बमुश्किल सेमीफाइनल में पहुंच पाया था जहां उसने न्यूजीलैंड को हराया और आखिर में खिताब जीता।

वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसने पिछले चार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया। न्यूजीलैंड की टीम ने सात वर्षों में तीन विश्वकप फाइनल गंवाए हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...