1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गंगा सफाई के लिए खर्च हो चुके है करोड़ो रुपये ! पढ़िए

गंगा सफाई के लिए खर्च हो चुके है करोड़ो रुपये ! पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गंगा सफाई के लिए खर्च हो चुके है करोड़ो रुपये ! पढ़िए

ला ख कोशिशों के बावजूद भी आज कानपुर में गंगा साफ होती नहीं दिख रही है आज भी कई जगहों पर गंगा में नालों का पानी गिर रहा है!

जिस पर अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। गंगा सफाई अभियान के लिए खर्च किये गए करोड़ो रूपयों पर आज पानी फिरता नज़र आ रहा है।

आज भी कानपुर में कई फैक्टरियों और नालों का पानी गंगा के आंचल को मैला कर रहा है। कानपुर के परमट घाट की जहाँ पर टेफ्को नाले का रोजाना लाखों लीटर दूषित पानी गंगा में गिर रहा है।

ये तो सिर्फ एक नाला था इसी तरह के शहर में कई नाले ओर फेक्टरियों का गंदा पानी गंगा में गिर रहा है।

सीएम योगी के सख्त आदेशों का भी अधिकारी पालन नही कर रहे है, कोई भी इन नालों को गंगा में गिरने से नही रोक लगा पा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...