कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती सौरव का रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसके अनुसार वह अब बेहतर स्थिति में हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनके सभी हेल्थ पैरामीटर अब सामान्य हैं और वह अपनी नींद पूरी कर रहे हैं।
अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि आगे के उपचार के बारे में हमारी विशेषज्ञ समिति फैसला लेगी। सौरव को फिलहाल कुछ दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अस्पताल जाकर सौरव से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सौरव की फोन पर बात करवाई। सौरव को देखने के लिए सोमवार को बीसीसीआइ के सचिव जय शाह व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कोलकाता पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि सौरव गांगुली को जिम में कसरत करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको मामूली हार्ट अटैक भी आया था। उनके हर्ट की धमनियों में तीन ब्लॉकेज भी पाए गए थे। इसके बाद शनिवार को ही सौरव की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए एक स्टेंट भी लगाया गया था।