बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। उनसे मदद की गुहार लगाने वाले कभी निराश नहीं होत हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए सहायता मांगने वालों को तुरंत रिप्लाई करते हैं और उनसे उनकी जानकारी लेकर तुरंत मदद पहुंचाते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो उनसे अजीबो-गरीब मांग करते हैं जिस पर एक्टर भी उन्हें मजेदार जवाब देकर चुप करा देते हैं।
साइकल पे जाओगे यां रिक्षा पे भाई ? https://t.co/RskTEsWT03
— sonu sood (@SonuSood) October 30, 2020
हाल ही में एक शख्स ने उनसे अजीबों-गरीब मांग रख दी, जिसका सोनू सूद ने बखूबी जवाब दिया। उनके रिप्लाई पर जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद को टैग करते हुए शख्स ने मांग की है कि वो उसको मालदीव पहुंचा दें। शख्स के इस मांग पर सोनू सूद ने भी जवाब देने में देरी नहीं कीसोनू।
सूद को टैग करते हुए यूजर ने लिखा: “सर, मुझे मालदीव जाना है पहुंचा दो न.” एक्टर ने इसके जवाब में लिख- “साइकिल पर जाओगे या रिक्शा पर भाई।” सोनू सूद ने इस तरह शख्स की बोलती बंद कर दी बता दें कि हाल ही में एक्टर से एक शख्स ने बच्ची की मदद करने को कहा था, जिसके बाद सोनू सूद ने उसको मदद का भरोसा दिलाया था।
इससे पहले सोनू सूद ने अपने एक फैन से मिलने के एक मजेदार शर्त रखी थी। फैन ने ट्वीट किया था, ‘सोनू सूद सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मेरी आपसे मुलाकात नहीं होगी, मैं जानता हूं। शायद मैं आपसे कभी भी नहीं मिल सकता हूं, लेकिन प्लीज आप एक बार कह दो कि मुलाकात होगी। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि मिलूंगा जरूर, अगर जो नींबू पानी आप पी रहे हो, मेरे लिए भी ले आओगे।