Budget 2024: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 में 2019 में और फिर 2024 में बीजेपी सरकार के नेतृत्व मे एनडीए सरकार बनी। मोदी सरकार ने ब्रिटिश काल से चल रहे बजट में 92 साल बाद कुछ बड़े बदलाव किए। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश किया जाना है, इसी के साथ निर्मला सीतारमण अपना 7वां बजट पेश करने जा रही है। आइए जानते है कि मोदी कार्यकाल मे किन परंपराओं में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि मोदी के कार्यकाल मे कुछ पुरानी परंपराओं मे बदलाव करते हुए ,कुछ नई परंपरा जैसे- रेल बजट को इसमें शामिल किया गया है। निर्मला सीतारमण द्वारा संसद मे 23 जुलाई को लगातार सांतवी बार बजट पेश करने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने अपना अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया था।यदि हम ब्रिटिश काल के बजट पर एक नजर डाले तो हमें यह मालूम लगेगा कि मोदी सरकार ने बजट मे काफी बदलाव किए है जिसमे से रेल बजट को पेश करने की परंपरा में 92 साल बाद बडा बदलाव किया गया।
1 फरवरी 2017 को संसद में संयुक्त बजट पेश किया गया था।पहली बार 1924 मे ब्रिटिश काल के समय पहला रेल बजट संसद मे पेश किया गया ,इसके बाद से ही संसद में पहला बजट पेश होने से पहले दिन ही रेल बजट को पेश किया जाने लगा।देश मे पहले दो तरह के बजट पेश किए जाते थे,पहला रेल बजट और दूसरा आम बजट।आम बजट में जहां शिक्षा,स्वास्थ,रक्षा और देश के विकास से जुडी घोषणाओं पर चर्चा होती थी वहीं दूसरी ओर रेल बजट मे रेल से जुड़ी घोषणाओं पर संसद में रेल बजट पेश किया जाने लगा।