1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: कांग्रेस में पैदा होते ही नेता बनने दिया जाता है…

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: कांग्रेस में पैदा होते ही नेता बनने दिया जाता है…

Smriti Irani hit out at Congress, said in Congress, as soon as she is born, she is allowed to become a leader...स्मृति ईरानी प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में जनसभा में मौजूद रही। जनसभा में मौजूद रहकर उन्होंने भाजपा के समर्थन में बयान अपना पेश किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: कांग्रेस में पैदा होते ही नेता बनने दिया जाता है…

रिपोर्ट:खुशी पाल

उत्तराखंड(Uttarakhand) में हाल ही में स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने कांग्रेस(Congress)  को अपनी रडार पर लिया। दरअसल, स्मृति ईरानी उत्तराखंड की कालाढूंनी विधानसभा की प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में जनसभा में मौजूद रही। जनसभा में मौजूद रहकर उन्होंने भाजपा के समर्थन में बयान अपना पेश किया। बात दें कि स्मृति ईरानी एक महिला राजनीतिज्ञ और भारत सरकार के अंतर्गत कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। इसके अलावा वर्ष 2003 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है। इसके अलावा वह 2014 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ अमेठी सांसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और उन्हें कड़ी चुनौती दी।

स्मृति ईरानी का बयान

प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपना बयान पेश किया है। स्मृति ईरानी ने अपने बयान में कहा कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता बनने के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ता है। वहीं, कांग्रेस में पैदा होते ही नेता बनने दिया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अटल बिहारी जी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने यहां के लोगों का सम्मान करते हुए उनके सपनो को पूरा किया।

 

उन्होंने उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने में अपना योगदान दिया। वहीं, कांग्रेस की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब कांग्रेस राज्य बनाना ही नहीं चाहती थी, लेकिन आज राहुल गांधी किस हैसियत से राज्य में वोट मांग रहे हैं।

 

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक कांग्रेस भाजपा का मजाक उड़ाया करती थी। जब भाजपा अयोध्या में मंदिर बनाने की बात किया करती थी। लेकिन आज भाजपा के शासन में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है।

राहुल गांधी पर निशाना साधा

वहीं, कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे देने वालों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि सरहद पर तैनात फौजियों के परिवार के सामने इस नारे को लगाकर दिखाएं। देवभूमि में ऐसा कोई नागरिक नहीं है, जो इसे बर्दाश्त करें।

 

पीएम मोदी की प्रशांसा की…

इसके अलावा ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जब बाबा केदार में आपदा आई थी, तो उस समय किसी ने भी नहीं समझा था कि शीघ्र ही मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री के सहयोग से बाबा केदार धाम में 900 करोड़ की योजनाओं से उसका पुनउत्थान गया।

 

सीडीएस बिपिन रावत का याद किया

सीडीएस बिपिन रावत को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड के लोगो के लिए क्या कुछ नहीं किया इसके बावजूद भी कांग्रेस ने उन्हें गुंडा तक कह दिया।

वहीं, भाजपा के कार्यो का ब्योरा देते हुए कहा कि भाजपा ने जल जीवन मिशन के माध्यम से जिले में 60 हजार लोगों को पानी मुहैया कराया गया। 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया। वहीं, कोविड काल में 19 महीने तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया।

कोविड टीकाकरण के दौरान 170 करोड़ भारतवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही 160 देशों को कोविड में सहयोग किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो राज्य व देश को बाहरी शक्तियों से बचा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...