{ सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
पूरा मामला जनपद सीतापुर के कोतवाली महोली का है। जहा पुलिस का रवैय्या इतना बदहाल हो गया है कि पहले वीडियो मे लोग धड़ल्ले से घरों मे कच्ची शराब बनाकर बेचते नजर आ रहे है। वही दूसरे वीडियो मे वर्दीधारी प्रतिबंधित तम्बाकू का सेवन करते नजर आ रहे है मामला यहाँ तक रहता तब भी सब्र था लेकिन महोली कोतवाली से सटा हुआ गांव गाजीपुर में प्रतिबंधित शराब की बिक्री जोरो पर है।
यही नही वीडियो देखकर समझ सकते है कि एक महिला शराब 30 रुपये पौवा बताया शराब लेने वाला व्यक्ति ने कहां कि 20 रुपये में हर जगह मिल रही है तो उस महिला ने 20 रुपये पौवा दिया वो भी महिला ने एक छोटे बच्चे से 2 पौज शराब के भरे हुए दिए। जिससे बच्चो के भविष्य पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह सोचनीय है सबसे बड़ा सवाल तो यह है
गैर कानूनी शराब की बिक्री कैसे हो रही है। सूत्रों की माने तो महोली के सटे हुए लगभग सभी गांवों में मिलती है व भी पुलिस के सरक्षण में पुलिस पकड़ कर उसे ले जाती है जिससे उसको पैसा नही मिलता है अगर किसी के शिकायत पर पकड़ भी लेती है तो सेटिंग व लेनदेन करने के बाद छोड़ देती है।