1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीमार स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र को चाहिए इलाज !

बीमार स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र को चाहिए इलाज !

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बीमार स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र को चाहिए इलाज !

सहारनपुर के गंगोह ब्लॉक के घाटमपुर गांव में ग्रामीणों को फर्स्ट एड देने के लिए बनाया गया स्वास्थ्य उप केंद्र स्वयं बीमार है.स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में गंदगी के ढेर लगे हैं.आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर पर अवैध कब्जा कर रखा है.वहीं गांव में तैनात एएनएम गंदगी और अवैध कब्जे की वजह से स्वास्थ्य उप केंद्र में न बैठ कर अलग-अलग लोगों के घरों में बैठकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है कि गांव में उप केंद्र की दुर्दशा करीब 7 साल से है.ग्रामीणों की माने तो इस संबंध में कई बार शिकायत की गई.लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.वहीं जब इस विषय में सीएमओ बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया जवाब देते हुए इसके जल्द समाधान की बात कही.2408_AV_SAHRNPIR GHATAMPUR_ZAKIR

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...