1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Loksabha Election: सलकनपुर धाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, देश और प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

Loksabha Election: सलकनपुर धाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, देश और प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि के दूसरे दिन सकलनपुर में मां विजयासन देवी की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: सलकनपुर धाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, देश और प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्रनवरात्रि के दूसरे दिन सलकनपुर में, माँ विजयासन देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्व सीएम ने कहा कि, माँ सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। हमारी सलकनपुर वाली मैया माँ विजयासन देवी हमारे देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें।

हम उद्देशपूर्ण जीवन जिए और हमारा देश, प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता चला जाए। यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो।

लोक-आस्था का प्रमुख केंद्र है सलकनपुर

गौरतलब है कि सलकनपुर में पहाड़ पर विराजित मां विजयासन देवी का यह मंदिर जन-आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। खासकर नवरात्र जैसे मौकों पर यहां देवी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। शिवराज की भी मां विजयासन देवी के प्रति अपार आस्था है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...