बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में शिल्पा अपने पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही है। शिल्पा ने यह तस्वीर पोस्ट करने की खास वजह भी बताई है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने तस्वीर को शयर करते हुए लिखा, आज समिषा 40 दिन की हो गई है, जो हिन्दू रीति- रिवाज के मुताबिक मां और बच्चे के लिए बेहद खास होता है। वैसे तो रिवाज के हिसाब से पहली बार आज बच्चे को घर से बाहर निकालना होता है और उसे आशीर्वाद के लिए मंदिर ले जाते है. लेकिन आज जो स्थिति है उसमें यह ऑप्शन नहीं। साथ ही कहा कि, हमने अपने घर के मंदिर में ही भगवान का आशर्वाद ले लिया।
आपको बताते चलें कि, शिल्पा शेट्टी ने 21 फरवरी को अपने फैन्स को जानकारी दी थी कि उनको वियान के बाद 7 साल बाद बेटी हुई है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी अपने फौन्स से शेयर की थी और बताया था कि 15 फरवरी 2020 को उन्हें बेटी हुई सरोगेसी से हुई है।