1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 28 की उम्र में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाकर पछता रही हैं शेफाली शाह, कही ये बात, पढ़ें

28 की उम्र में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाकर पछता रही हैं शेफाली शाह, कही ये बात, पढ़ें

कई फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शेफाली शाह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शेफाली ने बॉलिवुड में पुरुषों और महिलाओं के बीच उम्र को लेकर होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि जब फिल्म इंडस्ट्री में रोल्स ऑफर होते हैं तो मेल ऐक्टर्स को तो कम उम्र के किरदार ऑफर किए जाते हैं मगर फीमेल ऐक्टर्स को ज्यादा उम्र वाले किरदार ऑफर किए जाते हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
28 की उम्र में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाकर पछता रही हैं शेफाली शाह, कही ये बात, पढ़ें

मुंबई: कई फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शेफाली शाह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शेफाली ने बॉलिवुड में पुरुषों और महिलाओं के बीच उम्र को लेकर होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि जब फिल्म इंडस्ट्री में रोल्स ऑफर होते हैं तो मेल ऐक्टर्स को तो कम उम्र के किरदार ऑफर किए जाते हैं मगर फीमेल ऐक्टर्स को ज्यादा उम्र वाले किरदार ऑफर किए जाते हैं।

शेफाली ने कहा है कि एक खास उम्र के बाद फीमेल ऐक्टर्स को केवल मां और आंटी जैसे किरदार ही ऑफर किए जाते हैं। दूसरी तरफ मेल ऐक्टर्स को 50 साल की उम्र में भी कम उम्र के किरदार ऑफर किए जाते हैं।

शेफाली ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म ‘वक्त’ में जब उन्होंने अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था तब वह केवल 28 साल की थीं और अक्षय उम्र में उनसे काफी बड़े थे। इसके बाद शेफाली को ऐसे किरदार मिल रहे थे जिन्हें वह नहीं करना चाहती थीं। लिहाजा वह घर पर खाली बैठी रहीं।

हाल में शेफाली ने अहमदाबाद में एक रेस्तरां खोला है।  बताया, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी एक जश्न की तरह है। मुझे लोगों को बुलाकर डायनिंग टेबल सजाना बेहद पसंद है।

इसके अलावा मैं खाने-पीने की भी खूब शौकीन हूं लिहाजा मैंने रेस्तरां खोलने का फैसला किया। मुझे रेस्तरां खोलने में एक महीने से भी कम का समय लगा। मेरी बहन नेहा पहले ही होटल बिजनस में काम कर रही है तो यह और आसान हो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...