1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Share Market: भारी गिरावट पर बंद हुआ बाजार

Share Market: भारी गिरावट पर बंद हुआ बाजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Share Market: भारी गिरावट पर बंद हुआ बाजार

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 392.24 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के बाद 39,888.96 के स्तर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी 119.40 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,678.50 के स्तर पर बंद हुआ है। चीन के बाहर भी कोरोना वायरस की फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यह बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, एंफ्राटेल, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, एल एंड टी, मारुति, बीपीसीएल, इंफोसिस और वेदांता के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स कि तरफ नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें प्राइवेट बैंक, आटो, मीडिया, मीडिया, फार्मा, आईटी, एउएमसीजी, रियल्टी, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...